Name of Work:- बसेडी खेल मैदान स्कूल के चारदिवारी मय गेट निर्माण कार्य
Sl. No.
Item Description
1
नीव, खाई,परनाला में 1.5 गहराई तक मिट्टी की खुदाई करना , तल को कूटना , पानी डालना, बगल को संवारना , खुदी मिट्टी को बाहर निकालना, नीव भरने के बाद खाली स्थानों को पुन: मिट्टी से भरना तथा बची हुई मिटटी को 50 मीटर की दूरी तक निस्तारण करना
2
सीमेन्ट कांक्रिट नींव या फर्श में 40 मि.मी. नामीय माप की पत्थर गिट्टी(crusher broken)/ईट मिटटी , सीमेन्ट- रेत मसाला में 1 सिमेन्ट : 4 रेत : 8 गिट्टी अनुपात में डालना तथा कुटाई करना , तराई समेत । पत्थर की गिट्टी (crusher broken) के साथ
3
नींव तथा कुर्सी में पत्थर की वे रद्धा-ढोका सीमेंट-बजरी मसाले में, मय बगल की झिरी बन्द करना तथा तराई आदि सहित। सीमेंट बजरी 1:6
4
नींव तथा कुर्सी में पत्थर की वे रद्धा-ढोका सीमेंट-बजरी मसाले में, मय बगल की झिरी बन्द करना तथा तराई आदि सहित। सीमेंट बजरी 1:6 अतिरिक्त जोड़ने योग्य, अधिरचना में पत्थर के खम्बे वर्गाकार या आयताकार 90 सेमी लम्बाई तक।
5
सीमेंट कंक्रीट सड़क की ऊपर की सतह पर कंट्रोल्ड कंक्रीट मिलाना ,डालना तथा निडिल तथा सतही कम्पन मशीन (वाईब्रेटर) चलाना तथा न खिसकने वाली सतह के लिये , चाहे गए ग्रेड,केम्बर तथा सुपर एलिवेशन में तैयार करना !
6
ग्रिल/गेट आदि में लौहे का कार्य जिसमें सपाट कोनिया, टी तथा नाळीदार (चेनल), को काटना, चढ़ाना तथा लगाना आदि।
7
सीमेंट प्लास्टर दीवार पर 1:6 अनुपात में सीमेंट-बजरी मिलाकर जोड़ों को कुरेदने तथा 14 दिन तक नियमित तराई समेत। 20 mm
8
50 मिमी मोटाई में सीमेंट कंक्रीट 1:2:4 मिश्रण जिसमें 1 सीमेंट 2 बजरी 4 पत्थर की या ईंट की 12 मी. नामीय गिट्टी के साथ मिलाकर डालना, कूटना, दबाना तथा तराई आदि सहित।
9
रंग सफेदी का कार्य 3 तह में ताकि इकसार आभा हो जाये (To give even shade) नये कार्य/पुराने कार्य पर।
10
For Contigency 2% Please Enable Macros to View BoQ information
We takes all possible care for accurate & authentic tender information, however Users
are requested to refer Original source of Tender Notice / Tender Document published by
Tender Issuing Agency before taking any call regarding this tender.